हमलावरों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग
Indian 24 Circle News
![]() |
| पीड़िता दीपा जायसवाल |
जौनपुर। थाना लाइन बाजार अंतर्गत मुहल्ला लखनपुर निवासिनी दीपा जायसवाल पत्नी प्रेमचन्द ने थाना लाइन बाजार को प्रार्थना पत्र देकर हमलावरों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि उसके पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है, जिसे लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है। इधर धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, सीमा कुछ लोगों के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसके पास आ गये। इन लोगों ने लाठी डंडों तथा पाइप से उसके पुत्र युवराज को मारपीट कर घायल कर दिया। विरोध करने पर दीपा को भी मारे पीटे। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी मांगी गयी तो उनका फोन नहीं उठा।

