पत्रकारों के मैत्री मैच में सुशील 11 की टीम बनीं विजेता
Indian 24 Circle News
जौनपुर शहर के शिया कॉलेज के मैदान में रविवार की सुबह करीब 10 बजे से पत्रकार बनाम पत्रकार का मैत्री मैच खेला गया। इस दौरान जावेद 11 और सुशील 11 की टीम में रोमांचक मुकाबला हुआ। अंतत: सुशील 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए हास्यात्मक अंदाज में कहा कि उपविजेता टीम का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है अगर उपविजेता टीम न होती हो विजेता टीम भी नहीं होती और विजेता टीम के चेहरे पर जो मुस्कुराहट है यह निश्चित तौर पर उनकी मेहनत के दम पर है। इसी तरह से राजनीति में भी हम जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और उपविजेता रहे। हमें फिर मौका मिलेगा तो इस बार हम विजेता होंगे। उन्होंने एक-एक कर सभी 22 खिलाड़ियों, एम्पायर, कमेंटेटर को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद उपविजेता टीम जावेद 11 को ट्रॉफी दी। तत्पश्चात सुशील तिवारी को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी। कमेंटेंटर की भूमिका आयोजनकर्ता मो. अब्बास और अंकित जायसवाल ने निभाई। इस अवसर पर पत्रकार रूद्रप्रताप सिंह, अजीत सिंह, देवेंद्र खरे, संजय अस्थाना, दीपक सिंह, राजन मिश्रा, सुशील तिवारी, बृजेश मिश्रा, आबिश इमाम सनी, काजू सिंह, दीपक श्रीवास्तव, मसूद अहमद, असलम परवेज, आलोक सिंह, सरस सिंह, अंकित श्रीवास्तव, इमरान अब्बास, दानिश इकबाल, बख्तियार आलम, रोहित चौबे, दीपक सिंह, अजीत बादल चक्रवर्ती, संजय चौरसिया, तबरेज, स्वामी जी, विवेक सिंह समेत कई पत्रकार साथी रहे। आयोजनकर्ता मो. अब्बास रिजवी ने बताया कि आगामी मैच जिला प्रशासन की टीम से होगा, जिसके लिए तैयारी चल रही है। इसके बाद विजेता टीम सुशील 11 को ट्राफी प्रदान कर उनको बधाई दी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ओपी सिंह, प्रबुध दूबे, रत्नाकर सिह, सुशील मिश्रा समेत समस्त पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

