ए.एम. सनबीम स्कूल में होली-ईद मिलन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

ए.एम. सनबीम स्कूल में होली-ईद मिलन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

Indian 24 Circle News

जौनपुर। ए.एम. सनबीम स्कूल, उर्दूबाजार में आज दिनांक 3 अप्रैल 2025 को सत्र के प्रथम दिन होली-ईद मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों ने एक-दूसरे से गले मिलकर होली और ईद की बधाई दी तथा एक-दूसरे को गुजिया और सेवइयां खिलाकर भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सभासद सरफराज अंसारी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जनाब अबरार अहमद ने भाग लिया। उन्होंने बच्चों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सीमा फरोग, वाइस प्रिंसिपल किरण देवी, इफरा जावेद, गुलनाज अंसारी, ज़ीनत, इकरा फातिमा, नेहा परवीन, नेहा फरहीन, शाहेदा, रफिया शाहिद, फैसल सर, सुहेल सर, दानिश सर और राजकुमार सर उपस्थित रहे।

अंत में, स्कूल मैनेजर तहसीन अब्बास " सोनी " ने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी और शिक्षकों से अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही हमारे उन्नतिशील भारत की मजबूत बुनियाद हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!