एनसीसी दिवस समारोह सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में संपन्न
Indian 24 Circle News
बदलापुर संवाददाता। जौनपुर तहसील मुख्यालय स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में 22 नवंबर 2025 को एनसीसी डे सेलिब्रेट किया गया।इस अवसर पर 96 यू.पी बटालियन एन.सी.सी के निर्देशानुसार परेड एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह ने एन.सी.सी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। महाविद्यालय में एन.सी.सी प्रभारी डॉ.कर्मचन्द यादव ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास में एनसीसी की भूमिका एवं इसके महत्व को बताया। इस दौरान प्रो.धीरेन्द्र पटेल, डाॅ.ओ.पी.दुबे,विजय प्रकाश,एनसीसी कैडेट्स शिवम् सिंह,सूरज,सिंधिंता यादव,पूर्वी सिंह,श्रद्धा सहित कैडेट्स की उपस्थिति रही।

