उतरप्रदेश के पीलीभीत जिले की प्रमुख ख़बरें सिर्फ ll Indian 24 Circle News ll

Indian 24 circle news
By -
0

ब्लॉक पूरनपुर क्षेत्र की पंचायत में निर्माण कार्य में कराया जा रहा घटिया सामग्री का निर्माण

Indian 24 Circle News

आपको बता दें नया मामला जनपद पीलीभीत के बिकास खण्ड पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुढ़िया जा. इटोरिया का है जहां पर कराया जा रहा घटिया सामग्री का निर्माण आपको बता दें पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत एक रोड का निर्माण कार्य कराया गया शुरू रोड के निर्माण कार्य में दोनों तरफ साइट में नालियां बनाई जा रही हैं वहां पहले से ही पुरानी नाली बनी हुई थी उसी पुरानी नाली के ऊपर ही सचिव धर्मपाल और ग्राम प्रधान वा रोजगार सेवक ने केवल एक रद्दा लगाकर नई नाली दर्शा दी गई वहीं दूसरी तरफ निर्माण कार्य में देशी रेता का किया जा रहा उपयोग ग्राम पंचायत में मानक के विपरीत किया जा रहा रोड निर्माण का कार्य घटिया सामग्री से हो रहा कार्य जिसकी सूचना सचिव धर्मपाल को दी गई लेकिन सचिव ने नहीं की गांव में चल रहे निर्माण कार्य की जांच जिससे पूरनपुर विकास खंड अधिकारी को पंचायत में हो रहा घटिया सामग्री से हो रहा निर्माण कार्य की दी गई जानकारी विकास खंड अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने के दिए आदेश। 


पीलीभीत से राहुल कुमार...

नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल ने बरखेड़ा से दौलतपुर व नगरा रोड से पीलीभीत के लिए रोडवेज बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना 

नगर पंचायत अध्यक्ष बरखेड़ा श्री श्याम बिहारी भोजवाल जी के प्रयास से बरखेड़ा नगर व क्षेत्र की जनता में दौड़ी खुशी की लहर आज नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भॊजपाल जी के प्रयास से बरखेड़ा नगर से तीसरी रोडवेज बस सेवा नगर व क्षेत्र की जनता के लिए बरखेड़ा से चलकर दौलतपुर नगरा चौराहा सुहास गजरौला होते हुए पीलीभीत के लिए अपने निजी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिससे बरखेड़ा नगर के अलावा क्षेत्र की जनता चेयरमैन साहब कि सराहना कर रही है यह बस जनता सेवा के लिए चलाई गई है जिसमें किराए की भी विशेष छूट और बचत है जिसमें रोडवेज बस की परिचालक राखी सागर ने बताया कि दौलतपुर पट्टी तक का किराया मात्र ₹12 नगरा चौराहा का ₹17 सुहास का ₹21 एवं गजरौला का ₹25 है इससे क्षेत्र की जनता को बहुत ही राहत महसूस हो रही है इस मौके पर परिवहन विभाग से शाखा प्रबंधक इंद्रजीत एवं प्रचार मंत्री अखिलेश शर्मा वह नगर पंचायत बरखेड़ा से सभासद राजेश सक्सेना जी श्रीपाल एवं कालीचरण भोजवाल जगदीश कुमार हरि ओम मनोज सक्सेना संतोष भारती उत्तम अग्रवाल कुलदीप प्रदीप सक्सेना जितेंद्र सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।


जिला गन्ना अधिकारी दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर गेट एवं यार्ड का किया निरीक्षण। 

पीलीभीत: खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर गेट एवं यार्ड का निरीक्षण किया। उपस्थित कृषकों से ताज़ा एवं जड़ पत्ती अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति का अनुरोध किया। वर्तमान मे चीनी मिल पूरनपुर सुचारु रूप से संचालित है। किसानो के पास पर्याप्त यस. यम. यस. पर्ची उनके मोबाइल पर भेजी जा चुकी है। इस पेराई सत्र के लिये पूरनपुर चीनी मिल को मिल गेट सहित 14 गन्ना क्रय केंद्र आवंटित किये गये है। सभी क्रय केंद्र संचालित है। गन्ना की नियमित उठान हो रही है। सभी क्रय केन्द्रो पर लाइसेंस युक्त तौल लिपिकों की ही तैनाती की गयी है। निरीक्षणकर्ता अधिकारियो की सुविधा के लिये सभी मिल गेट एवं वाह्य गन्ना क्रय केन्द्रो पर मानक वांट एवं निरीक्षण पुस्तिका उपलब्ध है। वर्तमान मे जनपद की पीलीभीत, बरखेड़ा एवं पूरनपुर चीनी मिले संचालित है। जनपद मे अब तक 37371 गन्ना किसानों से प्रतिदिन 1.93 लाख कुं गन्ना आपूर्ति की जा रही है। अब तक 17.42 लाख कुं गन्ना खरीद की जा चुकी है। बीसलपुर चीनी मिल भी 24 नवंबर से चालू हो जायेगी। सभी सचिव एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षको को फील्ड मे लगातार भ्रमण के निर्देश दिये गये है। किसान भाई तौल कार्य मे किसी भी असुविधा के लिये समिति के सचिव या चीनी मिल के अधिकारियांे से सम्पर्क करें। निरीक्षण के समय त्रिवेणी पाल प्रधान प्रबंधक, अजय यादव मुख्य गन्ना अधिकारी, पूरनपुर गन्ना किसान रतन लाल, खूब लाल, अवनीश कुमार, वेद प्रकाश मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित रहे।


घुंघचाई थाने के सामने ही दुकानों में हो गई चोरी थाना प्रभारी हुए निलंबित 


जनपद पीलीभीत के थाना घुंघचाई क्षेत्र में पहले से ही छोटे मोटे अपराध हो ही रहे थे और थाना क्षेत्र में गौकशी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही थी जो सर दर्द बनने लगी थी जिससे प्रशासन बहुत ही परेशान था फिर अचानक शुक्रवार को रात्रि में एक घटना घटित हो गई आपको बता दें घुंघचाई थाने के सामने ही एक जन सेवा केंद्र चल रहा था रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों ने जन सेवा केंद्र के ताले तोड़ कर जन सेवा केंद्र में रखा सारा सामान चोरी कर के उड़ा ले गए थाने के सामने ही चोरी की घटना घटित हुई लेकिन वहां पर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को भनक तक नहीं लग पाई जिससे तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घुंघचाई थाना प्रभारी प्रकाश सिंह को किया तत्काल निलम्बित पीलीभीत पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही से सभी थानों के थाना प्रभारियों के कान खड़े हो गए



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!