टीबी से मुक्ति के लिए दवा का पूरा कोर्स और प्रोटीन युक्त आहार जरूरी Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

टीबी से मुक्ति के लिए दवा का पूरा कोर्स और प्रोटीन युक्त आहार जरूरी

Indian 24 Circle News


लोगों की मांग पर सीएमओ ने सबके साथ गाया हम होंगे कामयाब

 


गोद लिए मरीजों को पोषाहार तथा टीबी मुक्त होने तक सहयोग करना लक्ष्य: डॉ अंजू सिंह 

(सिंगरामऊ) जौनपुर। सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के गौरीशंकर मंदिर स्थित मुख्यालय पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए गए 124 मरीजों को पोषाहार किट बांटा गया। इसमें अगस्त माह में गोद लिए गए 84 मरीज को चौथी बार तथा नवंबर में गोद लिए गए 40 मरीज को पहली बार पोषाहार किट दी गई। 

   बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने मरीजों को जागरूक करते हुए टीबी के लक्षणों, उपचार और सरकारी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने दवा का पूरा कोर्स खाने तथा प्रोटीन युक्त आहार लेने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने सभी मरीजों को उनके परिवार वालों की क्षय रोग संबंधी जांच करवा कर टीपीटी लेने के लिए भी आग्रह किया। लोगों की मांग पर उन्होंने सबके साथ "हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब, टीबी हारेगा, देश जीतेगा, एक दिन गाकर सुनाया।"

  संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजू सिंह ने कहा कि मरीज को इलाज के दौरान अतिरिक्त पोषण और उचित देखभाल की जरूरत पड़ती है। इसलिए संस्था अब तक हजारों मरीजों को गोद लेकर लगातार 6 माह तक उन्हें पोषाहार वितरित कर चुकी हैं और अभी भी यह प्रयास जारी है। इससे मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिली है। इतना ही नहीं यहां पर कई मरीजों को उन्हें बेहतर जीवन निर्वहन के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें आय का जरिया तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। इसके चलते अपने रोग से निराश कई लोग स्वस्थ होकर अपने परिवार की आय का मुख्य स्रोत भी बन चुके हैं। इसलिए नियमित समय पर दवा और पोषण लेकर स्वस्थ बनें।

  इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ के एमओआईसी डॉ अभिषेक वर्मा ने सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह के क्षेत्र को दिए गए योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की और टीबी रोगियों को लगातार पोषाहार वितरित करने के लिए संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह के योगदान को क्षेत्र के लिए उपलब्धि बताया। इस दौरान डॉ मुन्ना पांडे क्षयरोग की पहचान करने के लिए क्षयरोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह और नेहा सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी टीबी मरीजों के साथ-साथ कार्यक्रम में बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, अजय तिवारी, राजेश दुबे, लालमणि मिश्रा, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम अख्तर, नेहा सिंह, मंजू सिंह, जबी अख्तर, कंचन आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!