जौनपुर–भदोही राजमार्ग पर सिरया पुल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हादसा, क्षेत्र में मचा हड़कंप
Indian 24 Circle News
✍🏻रिपोर्ट : जावेद : जौनपुर। जौनपुर–भदोही राजमार्ग पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब जमालापुर के निकट सिरया पुल पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पुल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो (वाहन संख्या UP 65 DV 6880) वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। तेज गति के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सीधे पुल के किनारे जा भिड़ा। दुर्घटना में स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, शीशे टूट गए और हेडलाइट का हिस्सा दब गया।
हादसे के दौरान पास से गुजर रही एक बोलेरो भी स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई, जिससे बोलेरो का पिछला हिस्सा दब गया। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
स्कॉर्पियो में चालक के साथ कुछ महिलाएं सवार थीं। सभी को चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत मड़ियाहूं अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारु कराया। हादसे के कारण कुछ समय तक राजमार्ग पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

