वक्फ की जमीन पर सड़क निर्माण का आरोप, मुतवल्ली ने की कार्रवाई की मांग
Indian 24 Circle News
जौनपुर। वक्फ संपत्ति पर अवैध रूप से सड़क निर्माण किए जाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीन शाहिद पुत्र फकिर हुसैन, निवासी मोहल्ला मखदूम शाह अढ़न, परगना हवेली, तहसील सदर, जौनपुर ने जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर हस्तक्षेप की मांग की है।
तहसीन शाहिद वक्फ संख्या 12849 शाह का पंजा मस्जिद एवं कब्रिस्तान, ग्राम बाबूपुर, थाना जफराबाद, तहसील सदर के मुतवल्ली हैं। उनके अनुसार वक्फ का रिन्यूवल आवेदन भी पुनः प्रस्तुत किया जा चुका है।
प्रार्थी का आरोप है कि गांव/मोहल्ले के कुछ सभासदों व दबंग तत्वों द्वारा वक्फ की भूमि से जबरन सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है। विरोध करने पर उन्हें धमकियां भी दी गईं और दबंगों ने यह कहते हुए रोकने से इंकार कर दिया कि वे वक्फ नियमों को नहीं मानते और जहां चाहें सड़क बना लेंगे।
तहसीन शाहिद के मुताबिक, यह भूमि धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, जहाँ शिया समुदाय के साथ-साथ सुन्नी समुदाय के लोग भी ईद-उल-फितर, ईद-उल-अजहा व अन्य अवसरों पर नमाज़ अदा करते हैं। ऐसे में इस जमीन से सड़क निर्माण होने पर वक्फ की संपत्ति को अपूर्णनीय क्षति होने की आशंका है।
मुतवल्ली ने प्रशासन से मांग की है कि मामले का तत्काल संज्ञान लेकर वक्फ की भूमि पर हो रहे निर्माण को रोका जाए और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
प्रार्थी ने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई करते हुए धार्मिक एवं वक्फ संपत्ति को सुरक्षित करेगा।

