निमंत्रण से लौट रहे स्कूटी सवार पंडित अवधेश चतुर्वेदी की वैगनआर से टकराकर मौत Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

निमंत्रण से लौट रहे स्कूटी सवार पंडित अवधेश चतुर्वेदी की वैगनआर से टकराकर मौत

Indian 24 Circle News

फ़ाइल फोटो "पंडित अवधेश चतुर्वेदी"

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमगंज निवासी 52 वर्षीय पंडित अवधेश चतुर्वेदी निमंत्रण करके मड़ियाहूं से वापस लौट रहे थे। लगभग तीन बजे जब वह बाईपास के पास पहुँचे, तभी तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले जाया गया, जहाँ हालत नाज़ुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया।

पंडित अवधेश चतुर्वेदी का गीतांजलि संस्था समेत कई सामाजिक संगठनों से गहरा जुड़ाव रहा था। उनके निधन की खबर फैलने के बाद जिला अस्पताल में देर रात तक शुभचिंतकों की भीड़ जुटी रही। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी भी मौके पर पहुंचे और गहरा शोक व्यक्त किया।

स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के लिए तेज रफ्तार वाहन को जिम्मेदार ठहराते हुए सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने की मांग की है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!