थाना सरायख्वाजा पुलिस व स्वाट टीम की बड़ी सफलता — मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपी शक्ति बनवासी मुठभेड़ में घायल, पिस्टल और कारतूस बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम कडैला निवासी मखन्चू की हत्या के मुख्य आरोपी शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी पुत्र मनीराम निवासी कुहिया को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौके से घटना में प्रयुक्त पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस व ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, 01 नवम्बर 2025 की रात ग्राम कडैला में मखन्चू की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा कई टीमों का गठन कर जांच के निर्देश दिए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में गठित टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर गहन छानबीन की।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त गोरख गौतम पुत्र रामबचन गौतम निवासी कुहिया ने खुलासा किया कि मृतक मखन्चू से उसके मित्र शक्ति का जमीन और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि मखन्चू द्वारा शक्ति की मां पर ‘मेलान’ (भूत का प्रभाव) करने की बात से शक्ति नाराज था और बदला लेने के लिए उसने गोरख गौतम और अपने साथी शत्रुधन यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी गुरैनी थाना खेतासराय के साथ मिलकर मखन्चू की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी।
मुख्य आरोपी शक्ति की तलाश में पुलिस जुटी थी। शनिवार देर रात करंजाकला मार्ग पर कुकुड़ीपुर मंदिर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे संदिग्ध स्थिति में ओला स्कूटी पर देखा। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में शक्ति के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने बताया कि शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें
-
मु.अ.सं. 136/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा
-
मु.अ.सं. 43/25 धारा 109(1), 352, 61(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
गोरख गौतम पुत्र रामबचन गौतम, ग्राम कुहिया
-
शत्रुधन यादव पुत्र रामाश्रय यादव, ग्राम गुरैनी थाना खेतासराय
-
शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी पुत्र मनीराम (मुठभेड़ में घायल)
पंजीकृत अभियोग:
मु.अ.सं. 659/2025, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव, प्रभारी सर्विलांस मनोज ठाकुर, प्रभारी स्वाट रामश्रय राय सहित पुलिस बल के छट्ठू यादव, अखिलेश यादव, विजयशंकर मौर्या, सुनील वर्मा, ऋषिदेव यादव, विनोद सिंह, कृष्णानंद यादव, बृजेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।
इस संयुक्त कार्रवाई से पुलिस ने न केवल मखन्चू हत्या कांड का सफल अनावरण किया, बल्कि एक खतरनाक अपराधी को दबोचने में भी सफलता पाई है।

