जौनपुर साइबर क्राइम थाना की बड़ी सफलता — लाखों की साइबर ठगी रोकी, 106 गुमशुदा मोबाइल बरामद Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जौनपुर साइबर क्राइम थाना की बड़ी सफलता — लाखों की साइबर ठगी रोकी, 106 गुमशुदा मोबाइल बरामद

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। जिले के साइबर क्राइम थाना जौनपुर ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। थाना टीम ने वर्ष 2025 के दौरान एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कुल ₹2.77 करोड़ की साइबर ठगी को समय रहते होल्ड करा लिया, जिससे ठगों के हत्थे चढ़ने से पहले ही पीड़ितों की रकम सुरक्षित बचा ली गई।

साथ ही अक्टूबर माह में साइबर ठगी के शिकार 8 पीड़ितों के खातों में ₹26,68,275 रुपये वापस कराए गए। यह सफलता जौनपुर साइबर क्राइम थाना की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और पुलिस की संवेदनशीलता का परिणाम मानी जा रही है।

इसी क्रम में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से थाना टीम ने 106 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹21 लाख बताई गई है। ये मोबाइल दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों से ट्रेस किए गए। बरामद मोबाइलों में एप्पल, वनप्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो और सैमसंग जैसी प्रमुख कंपनियों के फोन शामिल हैं।

बरामद मोबाइलों को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम शुभम वर्मा द्वारा उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर क्राइम थाना की टीम ने न केवल मोबाइल बरामद करने में उत्कृष्ट कार्य किया, बल्कि जिन लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी हुई थी, उनके धन को भी वापस दिलाने में सफलता पाई है।

उन्होंने बताया कि एक मामले में एक व्यक्ति से ₹15 लाख की साइबर ठगी हुई थी, जिसे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होल्ड कराया और पूरा पैसा सुरक्षित वापस दिलाया गया।

अपना मोबाइल और पैसा वापस पाकर पीड़ितों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। सभी ने जौनपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए साइबर क्राइम थाना की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की।

जौनपुर पुलिस की इस बड़ी सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर सतर्कता और तकनीकी संसाधनों का सही उपयोग किया जाए, तो साइबर अपराध पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाई जा सकती है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!