पुरुष वर्ग बैडमिंटन में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने फहराया परचम विजेता बना
Indian 24 Circle News
टी.डी. पी.जी. कॉलेज, जौनपुर में सम्पन्न हुई पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025–26
जौनपुर, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित महाविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य एवं सफल आयोजन टी.डी. पी.जी. कॉलेज, जौनपुर में सम्पन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 14 टीमों (पुरुष एवं महिला वर्ग) ने पूरे उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना के साथ भाग लिया
🏸 पुरुष वर्ग में रोमांचक मुकाबले
पुरुष वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राम मनोहर लोहिया पी.जी. कॉलेज को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल में टी.डी. डिग्री कॉलेज, जौनपुर और सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा ने जीत दर्ज की।
फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने अपने शानदार कौशल, एकाग्रता और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा को पराजित कर पुरुष वर्ग का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
महिला वर्ग के फाइनल में सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा और मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के बीच कड़ा एवं रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा ने जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज उपविजेता रहा।
🏆 प्राचार्य का संदेश
प्राचार्य का प्रेरणादायी संबोधन
प्राचार्य डॉ. अब्दुल क़ादिर ख़ान ने अपने कॉलेज की विजेता टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के खिलाड़ियों ने अदम्य साहस, अनुशासन और उत्कृष्ट टीम भावना का प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया है कि सफलता निरंतर परिश्रम, एकाग्रता और आत्मविश्वास का परिणाम होती है। यह उपलब्धि हमारे संस्थान की गौरवशाली खेल परंपरा और उच्च मूल्यों की प्रतिध्वनि है। हमारे खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल कॉलेज का नाम ऊँचा किया है, बल्कि पूरे जनपद का सम्मान भी बढ़ाया है। मुझे अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जिन्होंने मैदान पर समर्पण, संयम और खेल भावना की मिसाल पेश की है। आशा है कि हमारे ये युवा खिलाड़ी भविष्य में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन से कॉलेज का परचम लहराएँगे। पूरे हसन परिवार को अपने इन ‘हसन सितारों’ पर गर्व है।”

