मुंगराबादशाहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गोली लगी, नौ अंतरजनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गोली लगी, जबकि कुल नौ अंतरजनपदीय कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस, करीब छह किलोग्राम चांदी व चांदी के आभूषण, एक लाख चार हजार रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी मछलीशहर व क्षेत्राधिकारी क्राइम के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को वादी अनिल सोनी निवासी पकड़ी गोदाम, मुंगराबादशाहपुर की ज्वैलरी दुकान से लाखों की ज्वैलरी व नगदी चोरी हुई थी। इस प्रकरण में दर्ज मुकदमा संख्या 261/2025 धारा 305 बीएनएस का सफल अनावरण पुलिस ने कर लिया है।
पुलिस टीम ने सोमवार 3 नवंबर 2025 की भोर लगभग 1:15 बजे नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास काछीडीह मोड़ पर चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो अभियुक्त लादु और पूरन घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य सात अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों में ठिकाना बनाकर सुनारों की दुकानों की रेकी करते थे और रात में नकब लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि चुराए गए आभूषणों को वाराणसी निवासी प्रशांत पवार नामक व्यक्ति को बेच देते थे जो चांदी गलाने का काम करता है। अभियुक्तों ने वाराणसी, चंदौली और अन्य जिलों में भी कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।
बरामदगी में पुलिस ने 5.782 किलोग्राम चांदी, 203 ग्राम चांदी के आभूषण, 1.04 लाख रुपये नगद, दो तमंचे, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और चोरी में प्रयुक्त उपकरण जैसे लोहे का रम्मा, पेंचकस, रेती, रस्सी और गैस कटर बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में शाहजहांपुर, खीरी और मुजफ्फरनगर जनपदों के कुख्यात अपराधी शामिल हैं, जिनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
इस सफलता में थाना मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पांडेय, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह, सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर व अन्य पुलिस कर्मियों की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने टीम को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा करते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


