मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक, दिखाई गई लघु फिल्म
Indian 24 Circle News
जौनपुर। महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को मोहम्मद हसना इंटर कॉलेज तथा हरिहर सिंह इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबरों — 1090, 181, 112, 1076 आदि — की विस्तृत जानकारी दी गई।
महिला उपनिरीक्षक पुष्पा देवी ने छात्राओं को आत्मरक्षा, कानून में प्रदत्त अधिकारों और आपात स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया। इस दौरान छात्राओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिससे उन्हें आत्मविश्वास और जागरूकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
कॉलेज स्टाफ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कोतवाली पुलिस टीम के प्रयासों की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर महिला आरक्षी राशि मिश्रा, कंचन सिंह और तेज भवन सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


