मिशन शक्ति अभियान के तहत एण्टी रोमियो टीम की बड़ी कार्रवाई, 02 मनचले गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चल रहे मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना कोतवाली की एण्टी रोमियो टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो मनचलों को गिरफ्तार किया।
क्षेत्राधिकारी नगर श्री गोल्डी गुप्ता के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के निर्देशन में एण्टी रोमियो टीम को सूचना मिली कि कुछ युवक भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास और मल्हनी पड़ाव क्षेत्र में स्कूली छात्राओं व राह चलती महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान तारिक पुत्र गफ्फार निवासी चहरसू चौराहा थाना कोतवाली (उम्र 35 वर्ष) और नफीस अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी रौजा अर्जन थाना कोतवाली (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मंजय यादव (चौकी प्रभारी पुरानी बाजार), महिला उपनिरीक्षक पुष्पा देवी (प्रभारी मिशन शक्ति टीम), हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल तेजभवन यादव तथा महिला कांस्टेबल राशि मिश्रा शामिल रहीं।
पुलिस ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता या छींटाकशी करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

