एएनटीएफ गाजीपुर ने पकड़ा अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह, दो कुंतल से अधिक नाजायज गांजा बरामद Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

एएनटीएफ गाजीपुर ने पकड़ा अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह, दो कुंतल से अधिक नाजायज गांजा बरामद

Indian 24 Circle News


सात तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन, छह मोबाइल, नकदी व एटीएम कार्ड बरामद

संवाददाता/गाजीपुर/जौनपुर। उत्तर प्रदेश एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force) थाना गाजीपुर की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से 2 कुंतल 2 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा, दो चार पहिया वाहन, छह एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 110 रुपए नकद तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ एक लाख तेरह हजार रुपए आंकी गई है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध लखनऊ एवं पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में की गई।

🚨 गिरफ्तार तस्करों के नाम व पते

  1. ललित कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पारसौली थाना नवझील जनपद मथुरा (23 वर्ष)

  2. श्याम देशवाल पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम मानपुर मौर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ (22 वर्ष)

  3. योगेश पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम मानपुर मौर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ (19 वर्ष)

  4. हरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. ब्रह्मजीत सिंह निवासी ग्राम पारसौली थाना नवझील जनपद मथुरा (30 वर्ष)

  5. आदर्श चौधरी पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम मानपुर मौर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ (21 वर्ष)

  6. ऋषीपाल पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम मानपुर मौर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ (35 वर्ष)

  7. ब्रजलाल पुत्र विशम्भर निवासी ग्राम मानपुर मौर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ (23 वर्ष)

📍 गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

दिनांक 30 अक्टूबर 2025, समय शाम 7:57 बजे, स्थान — कुकुडीपुर दरवेशपुर मोड़, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर।

🔍 बरामदगी का विवरण

  • 2 कुंतल 2 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा

  • 2 चार पहिया वाहन

  • 6 एंड्रॉइड मोबाइल फोन

  • ₹110 नकद

  • 1 एटीएम कार्ड

🧩 पूछताछ में बड़ा खुलासा

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर बिहार के रास्ते मथुरा व आसपास के जनपदों में इसकी तस्करी करते थे, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था।

👮 बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम

एएनटीएफ थाना गाजीपुर टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक – सुरेन्द्र नाथ सिंह

  2. उपनिरीक्षक – आदित्य नारायण सिंह

  3. हे.का. – मुस्लिम अंसारी

  4. का. – जयंत सिंह

  5. का. – देवानंद

  6. का. – अमित चौरसिया

  7. का. – शिवांश राय

सहयोगी टीम थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर

  1. उ.नि. प्रदीप कुमार मय हमराह

  2. हे.का. चन्दन सिंह

  3. का. आलोक कुमार सिंह

⚖️ मुकदमा पंजीकरण

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर में मु.अ.सं. 401/25, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!