राज कॉन्वेंट स्कूल बलुआघाट में मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को किया जागरूक
Indian 24 Circle News
( संवाददाता / इमरान अब्बास ) जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चकप्यार अली बलुआघाट स्थित राज कॉन्वेंट स्कूल में बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महिला उपनिरीक्षक पुष्पा देवी, थाना कोतवाली जौनपुर ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 व 108 की जानकारी दी और बताया कि किसी भी आपात स्थिति या असुरक्षा की भावना होने पर इन नंबरों पर तुरंत सहायता ली जा सकती है।
साथ ही उन्होंने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे वे स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और किसी भी अनुचित व्यवहार की स्थिति में निडर होकर शिकायत करें।
इस अवसर पर महिला डेस्क प्रभारी पुष्पा देवी के साथ उनकी टीम के जवान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मिशन शक्ति टीम से कई प्रश्न पूछे जिनका समाधान किया गया।
स्कूल प्रबंधन ने महिला पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बालिकाओं में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत सहायक हैं।

.jpg)