शीतला चौकियां धाम में भव्य देव दीपावली महोत्सव सम्पन्न, जिलाधिकारी ने किया मां शीतला का पूजन Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

शीतला चौकियां धाम में भव्य देव दीपावली महोत्सव सम्पन्न, जिलाधिकारी ने किया मां शीतला का पूजन

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में सोमवार को देव दीपावली महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। संध्या होते ही पूरा मंदिर परिसर हजारों दीपों की जगमगाहट से आलोकित हो उठा और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण दिव्य बन गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने मां शीतला देवी का विधिवत पूजन-अर्चन कर जनपद की सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना की। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जनपद में सभी पर्व और त्यौहार आपसी सौहार्द, भाईचारे और उत्साहपूर्वक मनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मां शीतला धाम में आकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। ऐसे दिव्य और भव्य आयोजनों से समाज में आस्था और एकता की भावना मजबूत होती है। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाना चाहिए।”


देव दीपावली के अवसर पर पूरा धाम आकर्षक झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। दीपों की पंक्तियों से सजा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण प्रस्तुत कर रहा था। भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

देव दीपावली महोत्सव के सफल आयोजन से शीतला चौकियां धाम में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!