डा. फारूक अरशद देंगे नि:शुल्क रेडियोलॉजी सेवाएं, कहा—चिकित्सा सेवा ही सबसे बड़ा धर्म Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

डा. फारूक अरशद देंगे नि:शुल्क रेडियोलॉजी सेवाएं, कहा—चिकित्सा सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले डा. फारूक अरशद ने समाजसेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखकर नि:शुल्क एवं स्वैच्छिक रूप से रेडियोलॉजी सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की है।

डा. फारूक ने अपने पत्र में लिखा है कि वे मानवता और समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर यह निर्णय ले रहे हैं और इसके लिए किसी प्रकार का वेतन, मानदेय या पारिश्रमिक स्वीकार नहीं करेंगे। उनका कहना है कि “चिकित्सा सेवा स्वयं में सबसे बड़ा धर्म और सच्चा पुरस्कार है।”

उन्होंने आगे कहा कि उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है। वे अपने अनुभव और कौशल का उपयोग जनसेवा के लिए करना चाहते हैं ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

डा. फारूक ने यह भी कहा कि वे कॉलेज और अस्पताल के उत्थान एवं रोगियों की भलाई के लिए हर संभव सहयोग और सेवा प्रदान करते रहेंगे। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से अनुरोध किया कि उनके इस पत्र को औपचारिक स्वैच्छिक सेवा घोषणा के रूप में स्वीकार किया जाए।

उनके इस निर्णय की चिकित्सा जगत और सामाजिक संगठनों में व्यापक सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि डा. फारूक का यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में निस्वार्थ सेवा की भावना को बढ़ावा देने वाला उदाहरण भी है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!