रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करोड़ों की जमीन को लेकर दो पक्षों में तीखा विवाद और मारपीट हो गई। मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, रेनूका यादव, जो अपने पिता की इकलौती पुत्री हैं, ने आरोप लगाया कि उनके चचेरे भाई रामफेर यादव पुत्र चनीका यादव ने उनके पिता को दवा दिलाने के बहाने रजिस्ट्री कार्यालय लाकर जमीन अपने नाम कराने की कोशिश की। इसी दौरान रेनूका यादव को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह अपने पति के साथ मौके पर पहुंच गई और रजिस्ट्री का विरोध करने लगीं।
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन इससे पहले ही रामफेर यादव को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और कामकाज कुछ समय के लिए ठप हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
रेनूका यादव ने आरोप लगाया कि उनके पिता की संपत्ति पर चचेरे भाई कब्जा जमाने की साजिश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, रजिस्ट्री प्रक्रिया और जमीन के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।
इस घटना से रजिस्ट्री कार्यालय में अराजकता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

