भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, सरस्वती एवं काली जी की प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन सम्पन्न
Indian 24 Circle News
जौनपुर। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं मां काली की प्रतिमाओं का बीती मध्यरात्रि श्रद्धा और भक्ति के साथ विसर्जन किया गया। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति (ट्रस्ट) जौनपुर के नेतृत्व में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन नगर के नखास स्थित शक्ति कुण्ड पर सम्पन्न हुआ। गगनभेदी जयघोषों और भक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा, इसी के साथ पांच दिवसीय अनुष्ठान का समापन हुआ।
विसर्जन कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद ‘बबलू’ और लाल बहादुर यादव ‘नैपाली’ के नेतृत्व में किया गया। विसर्जन प्रभारी शिवचरन निषाद, बलराम निषाद, शोभायात्रा प्रभारी सत्यम प्रजापति, अमन अग्रहरि और आशीष निषाद ने पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
इससे पहले नगर की तमाम पूजन समितियों की प्रतिमाएं अहियापुर मोड़ पर एकत्रित हुईं, जहां नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया। संस्थापक सदस्य डा. राम नारायण सिंह एवं उनके पुत्र वैभव वर्मा ने शोभायात्रा को आगे बढ़वाया, जबकि अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल और महासचिव संतोष यादव ने नेतृत्व किया।
शोभायात्रा अहियापुर मोड़ से निकलकर सुतहट्टी, सब्जी मंडी और कोतवाली चौराहे से होते हुए ओलन्दगंज पहुंची। कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष में संरक्षक विजय सिंह, हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, रामजी जायसवाल, अजय पाण्डेय, जगदीश मौर्य ‘गप्पू’ और मुकेश यादव ने शोभायात्रा का स्वागत किया। निर्णायक मंडल के सदस्य गौरव सेठ, जूही सेठ, शिवेन्द्र गुप्ता, दीक्षा अग्रहरि, रश्मि केसरवानी, अंजनी प्रजापति और सीमा चक्रवाल ने विभिन्न झांकियों का अवलोकन किया।
ओलन्दगंज चौराहे पर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, जहां पत्रकार अंकित जायसवाल, शुभांशू जायसवाल, कृष्णकांत विश्वकर्मा, केतन गुप्ता, संकल्प गुप्ता एवं रोहन जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विसर्जन स्थल शक्ति कुण्ड पर महेन्द्र प्रजापति, अभिजीत जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, शिवा गुप्ता, सुरेश साहू और श्रेयश जायसवाल की देखरेख में सभी प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। कार्यक्रम में राजा अग्रहरि, विकास अग्रहरि, प्रशांत कुकरेजा, अमित मोदनवाल, विजय केडिया, अंकित यादव, सुधांशू विश्वकर्मा और स्वतंत्र मौर्य सहित अनेक श्रद्धालुओं का सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का संचालन डा. हर्षित गुप्ता ने किया, जबकि आगंतुकों का स्वागत संस्थापक पुत्र वैभव वर्मा ने किया। अंत में अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल और महासचिव संतोष यादव ने सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

