रीना यादव के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Indian 24 Circle News
मछली शहर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटाहित खास रामपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को कुछ लोगों द्वारा मारा पीटा जा रहा है छिना झापटी किया जा रहा है।कटाहित खास रामपुर ग्राम सभा की रीना यादव ने बताया कि मै दर्शन करने हेतु डीह बाबा पर गई थी वापस आते समय सोप चंद सीता कंचन इस्रावती द्वारा उनके साथ मारपीट व छिनाझापटी की गई। मछली शहर थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र के आधार पर सोप चंद्र,इरावती,सीता उर्फ राधिका व कंचन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद वे लोग सुलह समझौता करने के लिए हमेशा धमकाते रहते हैं और पुनःमारने की धमकी देते हैं जिसके लिए मैं क्षेत्राधिकार महोदय को प्रार्थना पत्र देकर अपने सुरक्षा हेतु न्याय की गुहार लगाई हूं।

