होली चाइल्ड अकैडमी की कक्षा 12 की छात्रा बनी एक दिन की एसओ, संभाली थाने की कमान
Indian 24 Circle News
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और स्वालंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत होली चाइल्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा श्री पांडे को एक दिन का थाना प्रभारी (एसओ) बनाया गया। जिम्मेदारी मिलते ही छात्रा ने नगर कोतवाली पहुंचकर थाने की व्यवस्था संभाली और जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
छात्रा श्री पांडे ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने महिलाओं को इतना सम्मान और सशक्तिकरण का अवसर प्रदान किया है।”
उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों — 1090, 1930, 112, 1098, 108, 181 और 1076 — की जानकारी भी साझा की और कहा कि हर महिला और बालिका को इनका उपयोग करने के लिए जागरूक रहना चाहिए।
इस अवसर पर प्रभारी कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी पुष्पा देवी, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
यह पहल न सिर्फ बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास है बल्कि पुलिस व्यवस्था में उनकी भागीदारी का प्रतीक भी बनी।



