महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने मदरसे में छात्राओं से किया संवाद Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने मदरसे में छात्राओं से किया संवाद

Indian 24 Circle News

छात्राओं को दी आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा

जौनपुर । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक़ और जामिया बिन्तुल हुदा निस्वा का दौरा किया और वहां छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित किया। अपने संवाद सत्र के दौरान उन्होंने छात्राओं को शिक्षा, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और अधिकारों की जानकारी देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

डॉ. चौहान ने कहा कि “शिक्षित महिला समाज की रीढ़ होती है। अगर बेटियां शिक्षित होंगी तो न केवल उनका जीवन बदलेगा, बल्कि पूरा परिवार और समाज प्रगतिशील बनेगा।” उन्होंने छात्राओं से अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर मेहनत करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने छात्राओं से उनके अनुभव, शिक्षा व्यवस्था और चुनौतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। बेटियों के लिए चल रही योजनाओं जैसे मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और महिला हेल्पलाइन 1090 की भी जानकारी दी, ताकि छात्राएं किसी भी स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर मदरसे के शिक्षकों ने डॉ. चौहान का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया एवं महिला आयोग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मविश्वास और जागरूकता का संचार होता है।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. चौहान ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि “हर बेटी अपने भीतर असीम शक्ति रखती है, बस उसे पहचानने और सही दिशा में प्रयत्न करने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद , ज़िला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय , बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय , मौलाना सैय्यद मोहम्मद शाजान ज़ैदी , मौलाना अम्बर अब्बास खान , मौलाना अहमद हसन खान , मौलाना सैय्यद शुजा अब्बास , हसन मेहदी , मोहम्मद अब्बास समर , शहनशाह हैदर , आरिफ़ हुसैनी , मोहम्मद सोहराब , शादाब , तलत फातिमा , निकहत फ़तिमा , आलिया फ़तिमा आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ,

कार्यक्रम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया ।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!