लायंस क्लब प्रयागराज शिवा के नाजिम अली अध्यक्ष एवं धवन्ती अग्रवाल सचिव मनोनीत Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

लायंस क्लब प्रयागराज शिवा के नाजिम अली अध्यक्ष एवं धवन्ती अग्रवाल सचिव मनोनीत

Indian 24 Circle News

लायंस क्लब इलाहाबाद अरुणिमा एवं लायंस क्लब प्रयागराज शिवा का अधिष्ठान समारोह संपन्न

अरुणिमा के डॉ ए के श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं संतोष तिवारी सचिव मनोनीत

लायंस क्लब इलाहाबाद अरुणिमा एवं लायंस क्लब प्रयागराज शिवा के संयुक्त तत्वावधान अधिष्ठान समारोह का आयोजन सीपीएस कैसल प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम प्रारंभ में लायंस क्लब इलाहाबाद आरुणिमा की निवर्तमान अध्यक्ष वंदना दुबे ने विगत वर्ष में लायंस क्लब इलाहाबाद आरुणिमा के द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी। तथा लायंस क्लब प्रयागराज शिवा के निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन डॉ अनुराग चौहान ने लायंस क्लब प्रयागराज शिवा के द्वारा विगत वर्ष किए गए सेवा कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता लॉयन इंजीनियर जे एन श्रीवास्तव ने लायंस इंटरनेशनल के मिशन 1.5 पर प्रकाश डाला और कहा कि लॉयंस क्लब 210 देशों में सेवा कार्य कर रही है। और इसके अभी लगभग सबसे अधिक सदस्य भारत से हैं। तत्पश्चात दीक्षा अधिकारी उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय लॉयन उमेश चन्द्र कक्कड़ ने सात नए सदस्यों को लॉयनवाद की दीक्षा दी। उप मंडलाध्यक्ष प्रथम उदय चंदानी ने लॉयंस क्लब इलाहाबाद आरुणिमा एवं लायंस क्लब प्रयागराज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिनमें लायंस क्लब इलाहाबाद आरुणिमा से अध्यक्ष लॉयन डॉ ए के श्रीवास्तव, सचिव लॉयन संतोष तिवारी कोषाध्यक्ष लॉयन लॉयन डॉ ए के द्विवेदी, तथा लायंस क्लब प्रयागराज शिवा से अध्यक्ष लॉयन नाजिम अली, सचिव लॉयन धवनती अग्रवाल कोषाध्यक्ष रमन जी श्रीवास्तव प्रमुख है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष लॉयन डॉ अर्पण धर दुबे ने लायंस क्लब इंटरनेशनल एवं मंडल द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल एक अंतर्राष्ट्रीय सेवा क्लब संगठन है संगठन के 14 लाख से अधिक सदस्य हैं। संस्था द्वारा पूरी दुनिया में अंधत्व से लड़ने, पर्यावरण की देखभाल करने, भूखों को खाना खिलाने, और कमजोर समुदाय की मदद करने जैसी विभिन्न मानवीय सेवा कार्यों में लगा हुआ है। लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया के 210 देशों में सेवा कार्य कर रहा है।लायंस क्लब के अभी तक लगभग 14 लाख सदस्य हैं। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अरुणिमा के सचिव लॉयन संतोष तिवारी ने दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैबिनेट सेक्रेटरी लॉयन मनोज खत्री, कैबिनेट ट्रेजरार लॉयन डॉ एस के शुक्ला, रीजन चेयरपर्सन डॉ सबिता अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन डॉ उमा जायसवाल, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुंवर बी एम सिंह, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आर पी एस चौहान, लॉयन मुकेश अग्रवाल, सतीश टंडन, लॉयन वी पी मरवाह, लॉयन सुधीर कुमार, अजय अवस्थी, अनूप सिंह, विशाल खरे, डॉ जया खरे, अंजना शुक्ला आदि उपस्थित रहे।





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!