मिशन शक्ति 5.0 : सुजानगंज की छात्रा बनी एक दिन की थानाध्यक्ष Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

मिशन शक्ति 5.0 : सुजानगंज की छात्रा बनी एक दिन की थानाध्यक्ष

Indian 24 Circle News


सुजानगंज (जौनपुर)। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वालंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज की कक्षा 12 की छात्रा श्वेता मिश्रा को रविवार को एक दिन का महिला थानाध्यक्ष बनाया गया।

थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते ही श्वेता मिश्रा ने थाना सुजानगंज पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान आवेदकगण 1. दीपक पुत्र साहबलाल निवासी निधिपट्टी थाना फत्तनपुर, जिला प्रतापगढ़ 2. बबना देवी पत्नी सभाजीत निवासी बरपुर थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर तथा 3. रामआसरे पुत्र इन्द्रजीत निवासी खेमपुर थाना सुजानगंज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके बाद छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, एफआईआर पंजीकरण की प्रक्रिया, महिला अपराधों से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 1930, 112, 1098, 108, 181, 1076 तथा स्वास्थ्य एवं एम्बुलेंस सेवा से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, महिला अधिकारों और शासन की विभिन्न योजनाओं पर भी सार्थक चर्चा की गई। इस मौके पर छात्राओं को आश्वस्त किया गया कि महिलाएं और बालिकाएं निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।

मिशन शक्ति के इस विशेष आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का विकास करना है ताकि वे भविष्य में एक सशक्त नारी शक्ति के रूप में समाज में समान भागीदारी निभाते हुए विकसित समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!