बस और कार की टक्कर में दंपति घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
Indian 24 Circle News
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव दुबे ढाबा के पास सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बक्सा थाना क्षेत्र के अभय चंद पट्टी गांव निवासी 29 वर्षीय जय योगेंद्र मिश्रा अपनी पत्नी दीपिका मिश्रा (उम्र लगभग 27 वर्ष) को लेकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कलीचाबाद गांव के समीप उनकी कार रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में दोनों दंपति घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस कर्मी जेपी वर्मा व पायलट दीपक कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हादसे की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

