मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर में मनोविज्ञान जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर में मनोविज्ञान जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा “मनोविज्ञान जागरूकता सप्ताह” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में मनोविज्ञान विषय के महत्व एवं उसकी उपयोगिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना था।

आयोजन के प्रथम दिवस का विषय “मनोविज्ञान का दैनिक जीवन में महत्व” निर्धारित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विषय से संबंधित चार्ट, बैनर और पोस्टर प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी रचनात्मकता एवं सोच का स्पष्ट परिचय मिला। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल — डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. अब्दुल हलीम हाशमी एवं डॉ. प्रेमलता गिरी — द्वारा किया गया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की सृजनात्मकता, प्रस्तुति कौशल और विषयगत प्रासंगिकता की सराहना की।

आयोजन में विभाग के शिक्षकगण — डॉ. नगमा यासमीन,डॉ. कमरूद्दीन शेख, डॉ. निलेश सिंह, डॉ. इलियास, दिव्यानी सिंह, शिवानी सिंह, वसुधा श्रीवास्तव, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ उनके व्यक्तित्व विकास और शैक्षणिक समृद्धि के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

प्रतियोगिता परिणामों की घोषणा में स्नातकोत्तर स्तर पर खुशनुमा परवीन प्रथम, काजल विश्वकर्मा द्वितीय, आस्था यादव तृतीय तथा चांदनी चौधरी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं स्नातक स्तर पर नुदरत निगार प्रथम, छवि श्रीवास्तव द्वितीय, अंकिता तृतीय तथा शगुफ़्ता और सानिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

मनोविज्ञान विभाग की ओर से विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई और भविष्य में भी इसी प्रकार शैक्षणिक एवं रचनात्मक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। कॉलेज प्रशासन का मानना है कि “मनोविज्ञान जागरूकता सप्ताह” जैसे आयोजन विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक दृष्टि से समृद्ध करते हैं, बल्कि उन्हें जीवन की चुनौतियों को समझने, सकारात्मक सोच विकसित करने और समाज के प्रति जिम्मेदार बनने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!