शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार चौकी के एक मोहल्ले में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार लगभग 16 वर्षीय किशोरी से एक युवक काफी दिनों से संपर्क में था। उसने लड़की को शादी का भरोसा दिलाकर संबंध बनाए। बाद में जब पीड़िता और उसके परिजनों ने विवाह की बात की तो आरोपी पक्ष ने शादी से साफ इंकार कर दिया।
पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना की जिम्मेदारी चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद कुमार मौर्य को सौंपी गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

