भगोड़े अपराधी के घर पर चस्पा हुआ न्यायालय का उद्घोषणा आदेश
Indian 24 Circle News
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने भगोड़े अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए न्यायालय से निर्गत उद्घोषणा आदेश (धारा 82 सीआरपीसी) को उसके घर पर चस्पा किया।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-212/25 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मो0 रुस्तम पुत्र नईम निवासी बक्सपुर थाना बरदह, आज़मगढ़ घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा कई बार दबिश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मो0 रुस्तम के विरुद्ध उद्घोषणा आदेश निर्गत किया गया। आदेश की तामिली हेतु थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह को रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने गवाहों एवं स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में अभियुक्त के घर तथा उसके रास्ते में पड़ने वाले अन्य प्रमुख स्थानों पर उद्घोषणा आदेश चस्पा किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्पष्ट किया कि अभियुक्त जल्द ही न्यायालय में हाजिर न हुआ तो आगे की सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

