सफलता का आधार शिक्षा व खेल-डॉ रागिनी सोनकर Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

सफलता का आधार शिक्षा व खेल-डॉ रागिनी सोनकर

Indian 24 Circle News 

अनुशासन,शिक्षा व खेल से बनता है उज्जवल भविष्य- प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान

वीबीएसपीयू अंतर्जनपदीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतर्जनपदीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर के खेल मैदान में हर्षोल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में मछलीशहर की विधायक डॉ रागिनी सोनकर उपस्थित रहीं। महाविद्यालय आगमन पर छात्र-छात्राओं ने तालियों और नारों के बीच मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात् प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।

फाइनल मुकाबला राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, गाजीपुर और माँ प्यारी देवी पीजी कॉलेज, मोकलपुर (मडियाहूं, जौनपुर) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा और रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। दर्शकों की तालियों के बीच अंततः माँ प्यारी देवी पीजी कॉलेज, मोकलपुर की टीम विजेता घोषित हुई और विजयी ट्रॉफी अपने नाम की।

मुख्य अतिथि विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने कहा कि “खेल अनुशासन और आत्मविश्वास का आधार है। शिक्षा के साथ-साथ खेल और तकनीक भी आज के समय की आवश्यकता है। बेटियाँ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं, जो समाज और राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। छात्र-छात्राओं को शिक्षा और खेल दोनों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ना चाहिए।”

कालेज प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि “यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों की प्रतिभा और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है। हमारे लिए गर्व की बात है कि लोकप्रिय विधायक डॉ रागिनी सोनकर मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच उपस्थित हुईं। शिक्षा, खेल और तकनीक का संतुलित समन्वय ही विद्यार्थियों को सफलता की ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”

प्रतियोगिता के उपरांत आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम माँ प्यारी देवी पीजी कॉलेज, मोकलपुर को विजेता ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, गाजीपुर को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का सफल संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। 

इस मौके पर मोहम्मद नासिर खान,डॉ जीवन यादव,आरपी सिंह,डॉ नीलेश सिंह,डॉ ममता सिंह,प्रवीण यादव,संतोष सिंह,धीरज प्रसाद,सुरेश कुमार,लाल साहब,प्रशांत कुमार, अखिलेश गौतम, अखिलेश यादव,गुलाब चंद्र,संजय नारायण सिंह रविचंद्र यादव,मोहम्मद शफीक किरमानी,रहमत अली,अकिल,इत्यादि महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा 

अंत में सभी अतिथियों, निर्णायकों, अध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता का समापन किया गया।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!