शाही पुल बना आत्महत्या का अड्डा, युवक ने लगाई नदी में छलांग Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

शाही पुल बना आत्महत्या का अड्डा, युवक ने लगाई नदी में छलांग

Indian 24 Circle News

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक शाही पुल और शास्त्री पुल इन दिनों आत्महत्या का गढ़ बनते जा रहे हैं। आए दिन यहां से कूदकर जान देने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार की देर रात करीब 2:30 बजे एक बार फिर शाही पुल से कूदकर एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला सुखीपुर निवासी मिठाई लाल सोनकर का 20 वर्षीय पुत्र नमन सोनकर देर रात घर में विवाद के बाद अचानक शाही पुल पर पहुंच गया। परिजनों को भनक लगते ही उसकी बहन प्रिया व एक साथी भी मौके पर पहुंचे और नमन को रोकने का भरसक प्रयास किया। मगर वह सबको झटका देते हुए गोमती नदी में कूद गया।

नदी में गिरते ही युवक डूब गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर चौकी प्रभारी सराय पोखरा सुनील कुमार यादव पुलिस बल और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। रातभर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। पुलिस व गोताखोरों की टीम अब भी नदी में शव की तलाश कर रही है।

लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओं ने शाही पुल और शास्त्री पुल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इन स्थलों पर सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाए जाएं ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!