विवाहिता को प्रताड़ित कर वीडियो वायरल करने के मामले में पति पर मुकदमा दर्ज
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहल्ला रिजवी खां निवासी मदन लाल यादव ने तहरीर दी कि उनकी पुत्री श्वेता यादव का विवाह 3 मार्च 2022 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हाइडिल कदम रसूल निवासी अभिषेक कुमार यादव पुत्र अरुण कुमार यादव से हुआ था। विवाह के बाद श्वेता अपने ससुराल गई, लेकिन वहां उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि पति द्वारा मारपीट करने के साथ ही उसकी निजी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल कर उसे अपमानित भी किया गया।
विवाहिता ने पति की इन हरकतों से तंग आकर कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

