लिफ्ट टूटने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लूट व हत्या का आरोप
Indian 24 Circle News
![]() |
| घटना स्थल पर पहुंची डिप्टी एसपी प्रतिमा वर्मा |
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सैयदबाड़ा मोहल्ले में मंगलवार को जुगाड़ से बनाई गई अस्थाई लिफ्ट टूटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ मौके पर जुट गई।
जानकारी के मुताबिक थाना सुजानगंज क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी 19 वर्षीय महेंद्र कुमार उर्फ राज पुत्र उमाशंकर कस्बे में आटा चक्की मशीन खरीदने आया था। वह महतवाना मोहल्ला स्थित एक दुकान पर पहुंचा, जहां दुकानदार उसे लेकर सैयदबाड़ा स्थित गोदाम पर गया। ऊपरी तल पर मशीन देखने के बाद दोनों जुगाड़ से बनाई गई अस्थाई लिफ्ट के जरिए नीचे उतर रहे थे। तभी लिफ्ट अचानक टूट गई और महेंद्र कई फीट नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद दुकानदार व स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन अधिक खून बह जाने से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी प्रतिमा वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए। उनका आरोप था कि महेंद्र के पास चक्की खरीदने के लिए लाए गए पांच लाख रुपये लूट लिए गए और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। इस आरोप को लेकर परिजनों व पुलिस में घंटों तक तनातनी बनी रही।
कोतवाली इंचार्ज उपनिरीक्षक शान मोहम्मद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

