थाना कोतवाली पुलिस की सराहनीय पहल, पति-पत्नी विवाद में एंटी रोमियो टीम की सूझबूझ से हुआ सुलह Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

थाना कोतवाली पुलिस की सराहनीय पहल, पति-पत्नी विवाद में एंटी रोमियो टीम की सूझबूझ से हुआ सुलह 

Indian 24 Circle News

जौनपुर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में थाना कोतवाली की एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा एक दांपत्य विवाद को सफलतापूर्वक सुलझाया गया। पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी मतभेद की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों से संपर्क किया और उन्हें उनके परिजनों सहित थाना कोतवाली बुलाया।

थाने पर महिला चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई। बातचीत के दौरान पति-पत्नी ने भविष्य में किसी भी प्रकार के विवाद से बचने व पारिवारिक दायित्वों का पालन करने का संकल्प लिया। आपसी समझ व सुलह के बाद दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया और पुलिस टीम द्वारा उन्हें परिजनों के साथ राजी-खुशी भेज दिया गया।

*पुलिस टीम का विवरण:*

प्र0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली जौनपुर,उ0नि0 पुष्पा, प्रभारी महिला चौकी, मिशन शक्ति केंद्र

हे0कां0 शिव प्रकाश, थाना कोतवाली,महिला आरक्षी कंचन सिंह, थाना कोतवाली,महिला आरक्षी राशि मिश्रा, थाना कोतवाली

इस सराहनीय पहल से एक परिवार टूटने से बच गया और समाज में पुलिस की मानवता एवं सकारात्मक पहल की एक मिसाल पेश हुई। मिशन शक्ति अभियान के तहत जौनपुर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु लगातार कार्यरत है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!