प्रणवम् स्कूल में गांधी पुस्तक मेले का आयोजन, छात्रों ने गांधीजी के विचारों से ली प्रेरणा Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

प्रणवम् स्कूल में गांधी पुस्तक मेले का आयोजन, छात्रों ने गांधीजी के विचारों से ली प्रेरणा

Indian 24 Circle News 


सुजानगंज। प्रणवम् स्कूल में गांधी जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य में "गांधी पुस्तक मेला" का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरिफ़ खान और विशिष्ट अतिथि सभासद शाहनवाज मंजूर ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्रम और गांधीजी का छायाचित्र भेंटकर स्वागत किया।

मेले में महात्मा गांधी के जीवन, दर्शन और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान से जुड़ी प्रेरणादायक पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। छात्रों ने इन पुस्तकों का अवलोकन किया और सत्य, अहिंसा, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता जैसे गांधीजी के सिद्धांतों पर सारगर्भित चर्चा की। पूरे परिसर में "अहिंसा परमो धर्मः" और "सत्य ही शक्ति है" जैसे नारों की गूंज से माहौल देशभक्ति से ओत-प्रोत हो उठा।

मुख्य अतिथि आरिफ खान ने अपने संबोधन में कहा कि “गांधीजी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। ऐसे आयोजन बच्चों में नैतिक मूल्यों और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाते हैं।” अध्यक्षता कर रहे डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बच्चों को किताबों को जीवन का सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि “किताबें हमें नई ऊर्जा और सपनों की उड़ान देती हैं।”

विद्यालय की प्रधानाचार्या सिल्जा प्रमोद ने छात्रों को गांधीजी के आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर गांधीजी का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” गाया गया, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।

आयोजन में सुनीता सोनी, पंकज सिंह, पंकज मणि तिवारी, दिव्या तिवारी, शीतल मिश्रा, प्रियंका सिंह, आकांक्षा मिश्रा, प्रतिभा यादव, अर्चना सिंह, रेनू तिवारी, साक्षी तिवारी, निशा बानो, किरण दूबे, निशू मौर्या समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर दूबे ने किया।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!