ड्रोन उड़ने की फर्जी अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने ड्रोन उड़ने की फर्जी अफवाह फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहल्ले में झूठी बातें फैलाकर दहशत का माहौल बना रहा था।
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के कोठियाबीर पुरानी बाजार का है। क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गोविन्द मौर्या व कांस्टेबल संदीप यादव को मुखबिरी सूचना मिली कि क्षेत्र में ड्रोन उड़ने और चोरों द्वारा चोरी की तैयारी की फर्जी अफवाह फैलाई जा रही है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक लोगों में अफवाह फैला रहा था। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान जाहिद अब्बास उर्फ सुजा पुत्र रजा अब्बास निवासी कोठियाबीर थाना कोतवाली, जौनपुर (उम्र करीब 22 वर्ष) के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि मौके पर ही आरोपी के परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दी गई और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। बाद में आरोपी को संबंधित न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे –
-
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह
-
उपनिरीक्षक गोविन्द मौर्या
-
कांस्टेबल संदीप यादव
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

