अंजुमन फारूकीया ने किया भव्य स्वागत का आयोजन
Indian 24 Circle News
जौनपुर।अंजुमन फारुकीया ने अंजुमन के सदस्यों के स्वागत का भव्य आयोजन कर सदस्यों को माला पहनाकर कर एवं विभिन्न प्रकार के पुरस्कार को देकर स्वागत करने के साथ ही हौसला अफजाई भी किया।
शहर के ख्वाजागी टोला मोहल्ला स्थित मदरसा जहुरुल इस्लाम में पिछले कई बार से नातिया कार्यक्रम के मुकाबले में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से लगातार सम्मानित होते चले आने पर अंजुमन के जुझारू सदस्यों के लिए भव्य स्वागत का आयोजन कर सभी सदस्यों को बारी बारी सबसे पहले माला पहना कर स्वागत करने के साथ ही विभिन्न प्रकार के (गिफ्ट की सूरत में) पुरस्कारों को देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया। और अंजुमन को समय-समय पर नातिया कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए प्रथम दृष्टया नात को शायर (कवी) से लिखवाने से लेकर एक एक सदस्यों को तैयार और नात की रिहर्सल (मशकी) करवाने के चलते मदरसे में सभी को एकत्रीत करने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने वाले मुख्य रूप से शहबाज़ सुहैल अंसारी,और मोहम्मद सेराज अंसारी (दारोगा) के किए गए कार्यों को निगाह में रखकर स्वागत एवं पुरस्कार देकर सम्मानित करने के साथ ही अंजुमन के निजामी मोहम्मद हनीफ अंसारी ने दोनों की मेहनत और लगन के बारे में विस्तार से बताया जिसकी मौजूद लोगों द्वारा काफी सराहना की गई। कार्यक्रम में उस्ताद शायर अकरम जौनपुरी,और इरशाद खान साहब ने नात और नज़्म पढ़कर काफी वाहवाही लूटी, तत्पश्चात भोजन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।इस मौके पर उपस्थित रहे लोगों में पूर्व सभासद सरफराज अंसारी, फैसल यासीन, सभासद शाहनवाज, अबूजर शेख, मुनाफ अंसारी, लियाकत अली, हसरत अली,मेराजुद्दीन अंसारी, मास्टर अब्दुल बारी,मोहम्मद जमाल सलमानी, ताजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद ईशा सलमानी, अहमद अंसारी चमनी, जमशेद अंसारी,अबुल खैर राइनी, पत्रकार मोहम्मद बिलाल जानी के अलावा अन्य रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से निजामी हाफिज हस्सान अंसारी और अज़हर अंसारी ने किया।


