जिला महिला अस्पताल में बड़ा हादसा टला, लिफ्ट में फंसीं दो महिलाएं और मासूम बच्ची Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जिला महिला अस्पताल में बड़ा हादसा टला, लिफ्ट में फंसीं दो महिलाएं और मासूम बच्ची

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। जिला महिला अस्पताल में शनिवार दोपहर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया, जब अचानक लाइट कटने से अस्पताल की लिफ्ट बीच में रुक गई और उसमें सवार दो महिलाएं व एक मासूम बच्ची फंस गईं। यह घटना करीब दोपहर 3:30 बजे की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लाइट जाने के बाद अस्पताल में बैकअप व्यवस्था नहीं होने से लिफ्ट अचानक बंद हो गई। अंदर फंसी महिलाओं और बच्ची ने घबराकर चीख-पुकार शुरू कर दी। इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल कर्मियों व तीमारदारों ने काफी देर तक लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

इसके बाद तत्काल अहियापुर पावर हाउस से संपर्क कर बिजली चालू करवाई गई। जैसे ही आपूर्ति बहाल हुई, लिफ्ट फिर से चल पड़ी और उसमें फंसी महिलाएं व बच्ची सुरक्षित बाहर निकाली गईं।

इस घटना ने जिला महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोलकर रख दी है। मरीजों और उनके परिजनों ने रोष जताते हुए कहा कि अगर समय रहते बिजली न आती या मशीनरी में कोई खराबी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

लोगों की मांग है कि अस्पताल प्रशासन को तुरंत लिफ्ट की नियमित जांच-पड़ताल करानी चाहिए और बैकअप बिजली की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!