खेतासराय पुलिस ने पकड़े अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर, 162 कछुए व खाल बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खेतासराय थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार दोपहर लगभग 2:15 बजे रेलवे स्टेशन खेतासराय के पास से पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कुल 162 जिन्दा कछुए (करीब 440 किलो) और 13 बोरे में भरे कछुओं के खाल बरामद हुए, जिसकी अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोतीलाल पुत्र हजारी और उसकी पत्नी ममता निवासी परवेजपुर बलरामपुर (थाना जगदीशपुर, जनपद अमेठी) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से चार पिट्ठू बैग मिले, जिनमें 60 कछुए छिपाकर पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने खुलासा किया कि ये कछुए वार्ड नंबर 07, कासिमपुर (खेतासराय) निवासी मुस्ताक पुत्र एकलाख के घर से लाए जा रहे थे। पुलिस टीम ने जब मौके पर छापा मारा तो घर से 13 बोरे में कछुओं के खाल और अंडरग्राउंड पानी के टैंक से 102 जिन्दा कछुए और मिले। हालांकि मुख्य आरोपी मुस्ताक मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार मोतीलाल का आपराधिक इतिहास भी पुलिस ने खंगाला है। वह पूर्व में फैजाबाद और अमेठी जनपदों में वन्यजीव तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। ममता के खिलाफ भी खेतासराय थाने में मुकदमा दर्ज है।
बरामद कछुओं और खाल को कब्जे में लेकर वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचना दे दी गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे शामिल थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, व0उ0नि0 मोहम्मद तारिक अंसारी, उ0नि0 अनिल कुमार पाठक, हे0का0 राजकुमार यादव, का0 बृजेश मिश्रा, का0 मनीष यादव, का0 सोनू गिरी व हे0का0 धर्मेन्द्र यादव।
इस बड़ी बरामदगी से खेतासराय पुलिस ने वन्यजीव तस्करों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है।

.jpg)