अवैध कब्जे को लेकर मुतवल्ली ने जिला और पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला आलमगंज स्थित एक भूखंड इमामबाड़े की जमीन पर अवैध कब्जे को रोकने के लिए शहर कोतवाल को प्रार्थना पत्र दिया गया है। कल्लू इमामबाड़ा के मुतवल्ली सैयद मोहम्मद जैदी उर्फ आरिज ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि इमामबाड़े की भूमि के पूर्व दिशा में एक दरवाजा लगा था और कई हरे वृक्ष भी थे। दरवाजे को बंद करके और पेड़ों की कटाई होने के बाद निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सफ़रउद्दीन पुत्र नसरुद्दीन कुछ भूमाफियाओं के साथ मिलकर अवैध निर्माण कर रहे हैं। इससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश बढ़ रहा है। आरोप है कि सफरुद्दीन का नाम राजस्व अभिलेखों में अंकित नहीं है। मुतवल्ली ने जिला और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाय और मुकदमा दर्ज करके उचित कारवाई की जाय जिससे क्षेत्र में कानून का राज स्थापित किया जा सके।

