बदमाशों ने बाइक सवार दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
Indian 24 Circle News
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
जौनपुर। जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार की देर रात बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बाइक से घर लौट रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून डाला। दोनों भाइयों की मौत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) व्यापारी थे। दोनों भाई किसी काम से मुंगरा बादशाहपुर गए थे और देर रात करीब दस बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामनगर के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल पर ही शाहजहां की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जहांगीर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में दबिश दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई राउंड फायरिंग हुई, जिससे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। हत्याकांड की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

