प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने किया पोषाहार वितरण Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने किया पोषाहार वितरण

Indian 24 Circle News 


जौनपुर/सारण। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा टीबी मरीजों के बीच जागरूकता एवं पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था की संस्थापिका डॉ. अंजू सिंह ने मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि टीबी रोग अक्सर मरीजों के वजन घटाने और कुपोषण का कारण बनता है, जिससे प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और उपचार की गति भी प्रभावित होती है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ 9 सितंबर 2022 को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया था। इसके तहत निक्षय मित्र की अवधारणा लाई गई, जिसके अंतर्गत टीबी मरीजों को उपचार की पूरी अवधि में पोषण और सहयोग उपलब्ध कराया जाता है। संस्था द्वारा अब तक उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब तीन हजार से अधिक टीबी मरीजों को गोद लिया गया है और बीस हजार से ज्यादा पोषाहार पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।

डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि मासिक आधार पर मरीजों को पौष्टिक खाद्य पदार्थों की फूड पोटली दी जाती है। यह न केवल उनके स्वास्थ्य में सुधार लाती है बल्कि निक्षय मित्र और मरीजों के बीच संवेदनशील संबंध भी स्थापित करती है। इसके साथ ही संस्था रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है।

उन्होंने समाज के हर वर्ग से आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य में सहयोग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को साकार करने में योगदान दें। इस अवसर पर डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र रस्तोगी सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीसी, एसटीएस, एसटीएलएस एवं अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!