ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम
Indian 24 Circle News
जौनपुर। चंदवक धाना क्षेत्र के डोभी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान रामाज्ञया प्रजापति (76 वर्ष), पुत्र सुख्खु प्रजापति, निवासी निठासी रामदासपुर भीमापार, थाना सैदपुर, जिला गाजीपुर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक करीब दो दिन पहले वाराणसी दवा लेने के लिए घर से निकले थे। गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे आनंद विहार-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्ध पिछले एक दिन से डोभी रेलवे स्टेशन के आसपास घूमते हुए देखे जा रहे थे। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी, जो तुरंत मौके पर पहुंच गए। घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

