पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Indian 24 Circle News
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के अखीपुर गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पत्नी से विवाद के बाद 45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र श्यामलाल के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को रवि कुमार का पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद के कुछ समय बाद ही उसने घर के कमरे में रस्सी के सहारे गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही परिजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव में चर्चा है कि रवि कुमार नशे का आदी था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

