औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का स्वागत एवं चंद्रेश द्विवेदी का विदाई समारोह सम्पन्न Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का स्वागत एवं चंद्रेश द्विवेदी का विदाई समारोह सम्पन्न

Indian 24 Circle News 


केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बदलापुर पड़ाव स्थित लान में आयोजित किया गरिमामय कार्यक्रम

जौनपुर, 24 जुलाई 2025।
केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर द्वारा बदलापुर पड़ाव स्थित एक लान में जिले के नए औषधि निरीक्षक रजत पांडेय के स्वागत एवं निवर्तमान औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी के विदाई समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने की जबकि संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, तत्पश्चात सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत की इस श्रृंखला में संस्था के चेयरमैन शकील अहमद ने औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का जीवन परिचय देते हुए पूर्ण सहयोग और समन्वय की बात कही। वहीं निवर्तमान औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर वाराणसी से पधारे दवा विक्रेता समिति (ओसीडी) के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह एवं महामंत्री संजय सिंह का भी मंच पर स्वागत किया गया। संरक्षक मंडल से विनय गुप्ता एवं राजदेव यादव ने भी अतिथियों का स्वागत किया।

सभा को संबोधित करते हुए नए औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने कहा कि उनका फोकस तीन मुख्य बिंदुओं—नकली दवाओं की रोकथाम, ऑक्सीटोसिन की अवैध बिक्री और नारकोटिक्स दवाओं के दुरुपयोग पर रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से इन बिंदुओं पर सतर्क रहने की अपील की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

वहीं निवर्तमान निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने भावुक होते हुए अपने कार्यकाल को याद किया और जौनपुर को अपनी "पाठशाला" बताया। उन्होंने संस्था और सदस्यों के सहयोग की सराहना की।

मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने भी मंच से व्यवसायिक चुनौतियों पर अपने विचार रखते हुए इसे उचित मंच बताया और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिवाकर सिंह की भूमिका की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अंत में संरक्षक संजय सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री बंशीधर मौर्य, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह सहित बड़ी संख्या में दवा व्यवसायी उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितजनों में अखिलेश श्रीवास्तव, प्रशांत मौर्य, आशुतोष सिंह, विनोद रावत, विकास गुप्ता, आनंद साहू, अनिल कुमार, श्याम गुप्ता, मो. आसिम, अवधेश्वर केसरवानी, सुनील गुप्ता, धर्मेंद्र सेठ, अमित पांडेय, रियाज आलम, रामकृपाल जायसवाल आदि शामिल रहे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!