वर्ल्ड IVF डे पर आशीर्वाद हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम, निःसंतान दंपत्तियों के लिए नई उम्मीद Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

वर्ल्ड IVF डे पर आशीर्वाद हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम, निःसंतान दंपत्तियों के लिए नई उम्मीद

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल एंड IVF फर्टिलिटी सेंटर में वर्ल्ड IVF डे के अवसर पर शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. अंजू कन्नौजिया ने निःसंतान दंपत्तियों को संतान प्राप्ति के लिए IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक की जानकारी देते हुए कहा, “मां बनना हर महिला का सपना है और IVF उस सपने को साकार करने की एक वैज्ञानिक राह है।”

कार्यक्रम में IVF के जरिए मातृत्व प्राप्त कर चुकी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इन महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने सामाजिक दबाव और मानसिक तनाव का सामना किया और IVF तकनीक से अपने जीवन में नई रोशनी लाई। उनकी खुशी और आत्मविश्वास ने समारोह का माहौल भावनात्मक कर दिया।

डॉ. अंजू ने बताया कि हर साल 25 जुलाई को वर्ल्ड IVF डे मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1978 में दुनिया का पहला IVF से जन्मा बच्चा “लुईस ब्राउन” पैदा हुआ था। यह दिन उन वैज्ञानिकों को भी समर्पित है जिन्होंने इस क्रांतिकारी तकनीक को सफल बनाया। उन्होंने बताया कि IVF पूरी तरह सुरक्षित है और हजारों दंपत्तियों के लिए संतान प्राप्ति का वरदान साबित हो चुकी है।

डॉ. अंजू ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि समाज में निःसंतानता को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और दंपत्तियों को भावनात्मक सहारा देना है।”

कार्यक्रम में डॉ. अंजना सिंह, समाजसेवी ऊर्वशी सिंह, आरडी चौधरी, सुनील चौधरी, मोहम्मद अजहर, ओम निगम, सुनील यादव, पिंटू कन्नौजिया, अभिलाष सिंह सहित कई गणमान्य लोग एवं हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहे। अंत में आशीर्वाद हॉस्पिटल के डॉ. विनोद कुमार (ऑर्थोपेडिक सर्जन) ने आए हुए सभी अतिथियों एवं पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!