पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या, कमरे में ही शव दफन कर सोती रही बेफिक्र Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या, कमरे में ही शव दफन कर सोती रही बेफिक्र

Indian 24 Circle News 


विज्ञापन

जौनपुर/मुंबई। पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसकी लाश को कमरे के अंदर ही दफना दिया। यह सनसनीखेज मामला जौनपुर जिले के कलीचाबाद अभय चंद पट्टी गांव निवासी विजय चौहान से जुड़ा है, जो अपनी पत्नी चमन चौहान के साथ रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई के नालासोपारा इलाके में रह रहा था।

जानकारी के अनुसार, विजय चौहान की शादी आठ साल पहले चमन चौहान से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे। इसी दौरान विजय अचानक लापता हो गया। जब कई दिनों तक उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। संदेह होने पर परिजनों ने नालासोपारा स्थित उसके कमरे की तलाशी ली।

कमरे की फर्श पर एक जगह की टाइल्स बाकी हिस्से से अलग रंग की थीं, जिससे शक गहराया। जब उस स्थान की खुदाई की गई तो वहां से बदबू फैलने लगी और अंदर से विजय का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।

परिजनों का आरोप है कि विजय की पत्नी चमन चौहान ने अपने प्रेमी मोनू (निवासी बिहार) के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए कमरे के फर्श में ही दफना दिया। हत्या के बाद दोनों ने टाइल्स दोबारा लगाकर वारदात को छिपाने की कोशिश की।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कातिल पत्नी उसी कमरे में मृत पति की लाश के ऊपर बेड लगाकर चैन की नींद सोती रही।

घटना का खुलासा होते ही मुंबई से लेकर जौनपुर तक सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी चमन चौहान और उसका प्रेमी मोनू दोनों फिलहाल फरार हैं।

विजय की हत्या कब की गई, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। इस जघन्य अपराध से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!