महिलाओं और किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प, सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

महिलाओं और किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प, सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा महिलाओं और किशोरियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन विगत दो दशकों से किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन कोर्स, जरी-जरदोजी, कंप्यूटर प्रशिक्षण और मेडिकल नर्सिंग आदि शामिल हैं।

संस्था की प्रमुख डॉ. अंजु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था सरकार की मंशा के अनुरूप महिलाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत भी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के फार्म भरवाए गए हैं, ताकि प्रशिक्षित युवतियों को आगे बढ़ने के लिए सरकारी सहयोग मिल सके।

इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती शीला दुबे ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें निरंतर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर सिलाई प्रशिक्षिका जबीं अख्तर, रागिनी बरनवाल, नेहा सिंह, सौम्या सिंह, नसरीन बनो, फिजा, जूही, एकता, प्रीति मोदनवाल, नगमा, नाजमा, ममता, ज्योति, खुशी, इशरत, प्रतिभा आदि के साथ-साथ संस्था के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!