रामपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक रामपुर देवानन्द रजक अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में पंजीकृत मु0अ0सं0-119/2025 धारा 303(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों की तलाश में अम्बेडकर नगर बाजार में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रसवदिया की ओर से आ रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गैस कम्पनी रसवदिया के पास घेराबंदी की गई और कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिये। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान सुनील गौतम उर्फ निरहू पुत्र भरत लाल निवासी रसवदिया थाना रामपुर और राजन कुमार पुत्र गिरजा शंकर गौतम निवासी पल्टूपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर के रूप में हुई।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त सुनील गौतम के गिरने से उसके पैर में चोट आ गई। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल (UP65-DM 4615 HF डिलक्स, रंग काला) बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।
पुलिस पूछताछ में दो अन्य व्यक्तियों – मिलन सरोज पुत्र मेवालाल सरोज निवासी गन्धौना तथा एकलव्य सिंह पुत्र कृपाशंकर उर्फ झल्लर सिंह निवासी दमोदरा का नाम भी प्रकाश में आया है, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
-
सुनील गौतम उर्फ निरहू पुत्र भरत लाल, निवासी रसवदिया, थाना रामपुर, जौनपुर
-
राजन कुमार पुत्र गिरजा शंकर गौतम, निवासी पल्टूपुर, थाना बरसठी, जौनपुर
बरामद सामान:
-
एक चोरी की मोटरसाइकिल, UP65-DM 4615, HF डिलक्स (रंग काला)
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
-
प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक
-
उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, राजपति पाल
-
हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, रामअशीष राम
-
कांस्टेबल सुरेश यादव, विश्वाश पाण्डेय व सोनू यादव
रामपुर पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनसामान्य में विश्वास मजबूत हुआ है।

